सैनिक स्कूल गोपालगंज ने मनाया 21 वा स्थापना दिवस

सैनिक स्कूल गोपालगंज ने मनाया 21 वा स्थापना दिवस
* 2003 में स्थापित हुई थी सैनिक स्कूल गोपालगंज
* सैन्य छात्रों ने प्रस्तुत किया रंगा रंग कार्यक्रम
हथुआ/एस एन ब्यूरो
सैनिक स्कूल गोपालगंज ने अपना 21 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर सैन्य छात्रों ने सम्मेलन आयोजित किया जिसमें पूर्व सैन्य छात्रों का सपरिवार विद्यालय में आगमन हुआ। पूर्ववर्ती सैन्य छात्रों ने विद्यालय से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को पुनर्जीवित किया और विद्यालय में हो रहे विकास कार्यों की भूरी भूरी सराहना किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने इस अवसर पर केक काटकर समारोह की औपचारिक शुरुआत किया। समारोह के अंत में अंतर सदनीय विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चारों सदनों के सैन्य छात्र एवं छात्राओं ने एक अंकीय नाटक, समूह नृत्य, समूह ज्ञान एवं मूक अभिनय से सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिया। इस प्रतियोगिता में गांधार सदन ने अपनी बेहतर प्रदर्शन कर विजयी रहा।
प्राचार्य ने कहा
इस अवसर पर बोलते हुए समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने कहा कि सभी सैन्य छात्र-छात्राओं ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर कार्यक्रम को सफल बनाया है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी सहित सैन्य छात्र आदि उपस्थित थे।
2003 में हुई थी स्थापना
सैनिक स्कूल गोपालगंज की स्थापना वर्ष 2003 में तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फंडालिस के द्वारा किया गया। जिसमें संस्थापक प्राचार्य कर्नल एन एस सिंधु का अभूतपूर्ण सहयोग रहा। तभी से लेकर अबतक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता रहा।