गोपेश्वर महाविद्यालय में अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोपेश्वर महाविद्यालय में अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
* अमृत कलश यात्रा का हुआ आयोजन
* एनएसएस के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ में एनएसएस यूनिट वन एवं यूनिट टू के तत्वावधान में भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा संचालित “अपनी माटी अपना देश ” कार्यक्रम का समापन अमृत कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमे कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन एवं डॉ राजेश कुमार रत्नाकर ने यात्रा का नेतृत्व किया। अमृत कलश यात्रा का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जमालुद्दीन के नेतृत्व में हुआ। यात्रा के बाद एनएसएस के स्वय सेवको ने महाविद्यालय परिसर मे साफ सफाई का अभियान चलाया। साथ ही लोगों को साफ सफाई रखने का सुझाव भी दिया।
अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य
अमृत कलश यात्रा के संबंध में एनएसएस पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी छात्र, छात्राएं अपने अपने घरों से मिट्टी लाकर कलश मे समर्पित करते हुए पंच प्रण लिए। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि अपने विरासतों पर गर्व करना, पर्यावरण की रक्षा का संकल्प, समाज मे कुरीतियों एवं अंधविश्वास को मिटाने का संकल्प लिया जाना है।
इसी संकल्प से देश का समृद्ध विकास हो सकेगा। साथ ही अपने देश की माटी को हाथ मे लेकर राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया ताकि हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर सके। यह कलश यात्रा राष्ट्र गौरव के रक्षार्थ, यात्रा के संकल्प का प्रतिक है। इस कार्यक्रम में डॉ संतोष कुमार, डॉ शंभु गुप्ता, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ विक्रांत कुमार, प्रो वंदना कुमारी सोनी, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, प्रदीप कुमार एवं प्रधान लिपिक मोतीलाल जी, अजीत कुमार तथा सभी छात्र, छात्राएं सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी आदि शामिल हुए।