स्वामी विवेकानंद मानव सेवा संस्थान दुर्गापूजा में लगाएगा निःशुल्क स्टॉल

स्वामी विवेकानंद मानव सेवा संस्थान दुर्गापूजा में लगाएगा निःशुल्क स्टॉल
* स्वामी विवेकानंद मानव सेवा संस्थान की आयोजित में लिया निर्णय
गोपालगंज/एस एन ब्यूरो
स्वामी विवेकानंद मानव सेवा संस्थान की बैठक स्थानीय कार्यालय हनुमानगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था शारदीय नवरात्र में भक्तगणों को किस प्रकार सहायता या सहयोग किया जाए। जिससे भक्तगण को मेला भ्रमण करने में किसी तरह की कठिनाई न हो सके। आयोजित बैठक में सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि लोग मां का दर्शन करने में चलते चलते थक जाते हैं और बहुत से लोग फलाहार भी करते हैं तो हमारी संस्था प्रत्येक भक्तों के लिए शुद्ध जल बिना बर्फ का वितरण करें तो सबको लाभ पहुंच सकता है। इसपर सभी सदस्यों ने इसकी सराहना करते हुए सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया।जगह के बारे में संस्था के अध्यक्ष आनंद बिहारी श्रीवास्तव, सचिव मणीद्र कु०सिंह ने सुझाव दिया कि शहर के शिवाजी चौक यानि कैलाश होटल के पास, डीसी के बगल में सुधा पार्लर के समीप, मोनिया चौक हनुमान मंदिर के प्रांगण में आदि। बैठक में दूसरा निर्णय लिया गया कि इस बार जाड़े के दिन में हमारे जितने सफाई कर्मी है उन्हें तथा गरीब बेसहारों को कंबल का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रवि शेखर सिंह, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, बसंत कुमार, धनंजय कुमार, मंजय कुमार तिवारी, राजेश कुमार गुप्ता,अरविंद बिहारी श्रीवास्तव, सविता कुमारी, नारायण केडिया, नरेंद्र कुमार पंकज सहित सभी सदस्य आदि थे।