सुरक्षित शनिवार को छात्रों को दी गई भूकंप से बचाव की जानकारी

0

सुरक्षित शनिवार को छात्रों को दी गई भूकंप से बचाव की जानकारी
* अभिभावकों की मौजूदगी में छात्रों ने खूब पूछे सवाल
* योग्य और अनुभवी शिक्षकों ने छात्रों के अनसुलझे सवालों का दिया जवाब

मांझा/एस एन ब्यूरो

स्थानीय प्रखंड के अमैठी अब्दुल गफूर प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को भूकंप से बचाव और उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अभिभावकों की मौजूदगी में छात्रों ने जमकर शिक्षकों से भूकंप संबंधित सवाल किए। जिसको योग्य और अनुभवी शिक्षकों ने संतोषजनक उत्तर देकर छात्रों को संतुष्ट करवाया। सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। ताकि छात्रों का संवर्धन हो सके।

छात्राओं ने प्रस्तुत की गीत

विद्यालय में आयोजित सुरक्षित शनिवार में छात्रा ज्योति कुमारी, तबस्सुम, रौशनी, सानिया आदि ने अपनी गीत की प्रस्तुति देकर सबकी आंखें नम कर दी।

शिक्षकों ने भी प्रस्तुत किए गीत संगीत

शिक्षक पंकज कुमार, डॉ अमृता कुमारी, अनामिका कुमारी, संतोष शर्मा, शबाना आजमी ने भी छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए अपनी स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत किया। वही पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने पर्यावरण के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका कुमारी शबनम भारती, पंकज कुमार, कुमारी निरुतर, अनामिका, डॉ अमृता कुमारी, बंदना पाठक, संतोष साह, अजय राम, रामुद्देश्य भगत, संतोष शर्मा, ध्रूप साह, प्रियंका, तबस्सुम आरा, निक्की कुमारी, उपेंद्र कुमार, शबाना आजमी, वीणा कुमारी, प्रमिला कुमारी पाण्डेय, बलिराम कुमार गुप्ता, शहजादी खातून, गुड़िया कुमारी, नीलम कुमारी, शिवम कुमार, आर के यादव, उमेश कुमार राम, गोल्डी कुमारी, सबिता कुमारी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, कुतुबुद्दीन आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *