नहीं रही डी ए वी हाई स्कूल प्रबंध समिति के पूर्व सचिव

0

नहीं रही डी ए वी हाई स्कूल प्रबंध समिति के पूर्व सचिव

* लंबी बीमारी से हुआ निधन
* निधन पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र, कर्मी और समाज के आम लोगों ने जताया शोक
* लोगों ने कहा इंसानियत के देवता थी ज्योति देवी

गोपालगंज/एसएनब्यूरो

स्थानीय शहर के डी ए वी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रबंध कार्यकारिणी के पूर्व सचिव ज्योति देवी अब इस दुनिया में नहीं रही। अपनी 75 वर्ष की अवस्था में लंबी बीमारी से मिल रोड अवस्थित आवास पर गुरुवार की शाम अंतिम सांस ली। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव जगदीश नारायण आर्य की धर्मपत्नी व पूर्व सचिव के निधन पर विद्यालय परिवार से लेकर आम लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। निधन की खबर मिलते ही लोगों की भिंड अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी।

विद्यालय में आयोजित हुई शोक सभा

पूर्व सचिव के निधन पर शुक्रवार को डी ए वी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय और बालिका विद्यालय में शोक संवेदना व्यक्त कर विद्यालय को बंद कर दिया गया। सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया। समाज के कई गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त किया।

शव यात्रा में आम से खास लोग हुए शामिल

पूर्व सचिव के निधन के बाद शव यात्रा में समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। शव यात्रा में लोगों की भिंड देख लोगों के जुबान से यही निकलते रहा की ज्योति देवी इंसानियत की देवता थी, गरीबों के मसीहा, समाज सहित परिवार को एक सूत्र में बांध कर रखना ज्योति देवी की सच्ची समर्पण को दिखता रहा। अंतिम यात्रा में पहुंचे सैकड़ों लोगों की आंखे नम हो गई। लोग एक दूसरे को ढाढस देते दिखे।

सचिव ने कहा

सचिव व स्व ज्योति देवी के पति जगदीश प्रसाद आर्य ने अपनी धर्मपत्नी को विदा करते हुए फफक पड़े। उन्होंने कहा हर दिल अजीज थी ज्योति। सबको लेकर साथ चलना, परिवार को एक सूत्र में बांधना, गरीबों के मसीहा, हर पथ पर परिवार और समाज का पथ प्रदर्शक रही ज्योति हमेशा याद आती रहेगी। श्री आर्य बार बार अपनी पत्नी के तरफ जा कर रो पड़ते दिखे। वही पुत्र विजय और अजय की आंखे मां को अंतिम दर्शन कर विदा करते हुए डबडबा गई। सबने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

शमशान घाट पर उमड़ी भीड़

दिवंगत सचिव का अंतिम दाह संस्कार शहर के शमशान घाट पर किया गया। छोटे पुत्र विजय कुमार आर्य ने अपनी मां को मुखागनी दिया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

शोक संवेदना में शामिल हुए लोग

विद्यालय में आयोजित शोक सभा में डी ए वी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मित्रानंद आर्य, मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका कुमारी उर्मिला, शिक्षक अखिलेश्वर कुमार सिंह, डॉ नवीन कुमार तिवारी, संजय राजेश, डॉ रीता कुमारी आर्या, अजय कुमार, दिलीप कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, अवधेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, वृजकिशोर प्रसाद, रीया कुमारी, कृष्ण कुमार अनुज, सबिता कुमारी, डॉ सत्य प्रकाश, उपेंद्र कुमार, आर. के. यादव, अनिल कुमार, कुबेर कुमार साह, तारकेश्वर कुमार, शिवानंद आर्य, लिपिक शिवचंद्र डे, पुष्पेंद्र कुमार, परिचारी हरेंद्र प्रसाद, अमरेश चौधरी, तारकेश्वर कुमार वर्मा, मन्जय, डॉ आर कुमार, राजन गुप्ता, नारायण चंद्र डे, पंडित उमाकांत शास्त्री, प्रेम चंद्र आर्य, राकेश कुमार, अधिवक्ता आदया नंद कुमार उर्फ रामा जी, संतोष कुमार, दीनानाथ आर्य उर्फ मुन्ना जी, अभिषेक कुमार मिश्र, सुजाता गुप्ता, पूजा कुमारी, पूनम जायसवाल, मोहन गुप्ता, सविंद्र कुमार, प्रभा शर्मा, मिनाक्षी कुमारी सहित सभी गणमान्य सहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *